आचार्य किशोर जी व्यास के शहर में दो दिन प्रवचन
रोटरी क्लब अंबानगरी का आयोजन

* ‘प्रबंधन का शिखर शास्त्र महाभारत’
अमरावती/ दि. 2 – रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी ने अयोध्या स्थित श्री रामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष आचार्य श्री किशोर जी व्यास अर्थात स्वामी गोविंद देव गिरि की दो दिवसीय प्रवचन श्रृंखला अमृत वर्षा का आयोजन अगली 8 और 9 मई को श्री संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया है.
अगले गुरूवार, शुक्रवार शाम 7.30 बजे से आयोजित अमृतवर्षा प्रवचन के विषय इस बार ‘प्रबंधन का शिखर शास्त्र- महाभारत’ है. मुख्य संयोजक श्रीमती शशिकला मदनलालजी गट्टानी की पावन स्मृति में पदमा किशोर गट्टानी है. वही संयोजक चंद्रकुमार जाजोदिया हैं. सत्र यजमान गुरूवार 8 मई को नारायणदास रामेश्वर दिलीप राठी परिवार, तलेगांव शामजीपंत है. शुक्रवार 9 मई को सत्र यजमान इसीई सोलर परिवार के अमित आरोकर, समीर काले, सूरज गावंडे, अनिकेत तोंडारे, श्रीकांत तिखिले हैं.
प्रवचन श्रृंखला में अवश्य पधारने का अनुरोध अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र राठी, आयोजन समिति प्रमुख सीए आशीष हरकूट, सचिव सुशील लढ्ढा, संरक्षक जगदीश बाबू अग्रवाल और प्रद्मुम्न बसंत मालपानी, आयोजन समिति के नीलेश परतानी, निशांत करवा, सारंग राउत, नंदकिशोर राठी, राजेश मित्तल, नितिन गुप्ता, ब्रजेश सादानी, सुमित खंडेलवाल, सीए राम राठी, डॉ. ऋषिकेश नागलकर, प्रशांत मोंढे, हेमंत चांडक, आशीष वाकोडे, उदय कालमेघ आदि ने किया है.
उल्लेखनीय है कि स्वामी गोविंददेव गिरि जी सनातन भारत के प्राचीन वैदिक वैभव को लौटाने का हर संभव प्रयत्न कर रहे हैं. समस्त विश्व में अमूक वाणी से जनजागरण कर रहे हैं. वे श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा न्यास के भी उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. भारत के प्रमुख संतों में आपकी गणना होती है. गीता परिवार के संस्थापक स्वामी गोविंददेव जी बाल एवं मानव कल्याण क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत हैं. महर्षि वेद व्यास प्रतिष्ठान अंतर्गत समस्त भारत में आपने 34 वैदिक गुरूकुल स्थापित किए हैं.





