विकलांग नाबालिग छात्रा पर दो नराधम भाईयों ने किया दुष्कर्म
पथ्रोट थाना क्षेत्र की घटना

* पुलिस ने किया मामला दर्ज
अमरावती/दि.20- पथ्रोट थाना क्षेत्र में रहनेवाली एक विकलांग नाबालिग युवती पर पडोस में रहनेवाले दो नराधम भाईयों ने दुराचार कर किसी को इस बात की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी. पीडिता द्बारा अपनी मां को इस घटना की जानकारी देने के बाद पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पथ्रोट पुलिस में ऋषिकेश सुनील राठोड (20) और अनिकेत सुनील राठोड (19) के खिलाफ बलात्कार व पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक विकलांग नाबालिग युवती आश्रम शाला में रहकर शिक्षा ले रही हैं. वह गुमसूम रहती रहने से शाला की कर्मचारी महिला ने पीडिता की मां से मोबाईल पर संपर्क कर उन्हें पीडिता के गुमसूम रहने की जानकारी दी. इस कारण पीडिता की मां उसे मिलने के लिए शाला पहुंची और पीडिता को विश्वास में लेकर पूछताछ की तब उसने बताया कि अप्रैल माह में ग्रीष्मकाल की छूट्टियां शुरू रहते पीडिता के माता-पिता काम पर गए थे तब पडोस में रहनेवाले ऋषिकेश और अनिकेत राठोड नामक दोनों भाईयों ने घर में घूसकर पीडिता को घर में अकेले देख उस पर दुष्कर्म किया. उसी माह में दोनों भाईयों ने पीडिता पर तीन दफा दुराचार किया. पश्चात दोनों भाईयों ने इस बात की किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीडिता की यह बात सुनक उसकी मां के पैरोतले जमीन खिसक गई. शुक्रवार को अपरान्ह पथ्रोट थाना पहुंचकर उसने मामले की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने नराधम दोनों आरोपी भाईयों के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (1), 64 (2) (आय), 64 (2) (क), 64 (2) (एम), 65 (2), 351 (2), 351 (3) तथा पोक्सो की धारा 4, 6, 8, 12 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





