दो की कुएं में डूबकर और एक की रेल हादसे में मौत

अमरावती/दि.23 – शहर और ग्रामीण क्षेत्र में महिला समेत एक व्यक्ति की कुएं में डूबने से तथा एक की रेल हादसे में मृत्यु हो गई.
अमरावती से बडनेरा मार्ग पर साई नगर से अकोली मार्ग के एक मंदिर के पास कुएं में रविवार 21 दिसंबर को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. अग्निशमन दल की सहायता से राजापेठ पुलिस ने कुएं से शव बाहन निकाला. मृतक का नाम राजेंद्र नगर निवासी विशाल अशोक कबीरे (35) है. इस व्यक्ति द्बारा आत्महत्या किए जाने की बात स्पष्ट हुई है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. उसकी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. कुएं में डूबकर मृत्यु होने की दूसरी घटना नांदगांव खंडेश्वर तहसील के हरक गांव में घटित हुई. अश्विनी बारसे (25) नामक महिला की कुएं में डूबने से मृत्यु होने की जानकारी नांदगांव के थानेदार श्रीराम लांबाडे ने दी. शनिवार की शाम यह घटना घटित हुई. रविवार 21 दिसंबर को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. संबंधित महिला कुछ साल से बीमार थी, उस पर उपचार शुरू था, ऐसा पुलिस ने स्पष्ट किया. इसके अलावा अंजनगांव बारी से टीमटाला रेल मार्ग पर रविवार 21 दिसंबर की शाम हुई दुर्घटना में एमआईडीसी निवासी मुन्ना लखन चव्हाण (25) की मृत्यु हो गई. रिश्तेदारों ने संबंधित व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती किया तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.





