दो किसानों ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या
यवतमाल और चंद्रपुर जिले की घटना

यवतमाल/दि.19 – कर्ज और अतिवृष्टि से परेशान होकर यवतमाल और चंद्रपुर जिले में दो किसानों ने कुएं में कुदकर खुदकुशी कर ली. यवतमाल के कलंब तहसील के तीरझडा ग्राम निवासी सुभाष वसंतराव ठुसे (35) नामक युवा किसान ने ग्रामपंचायत के कुएं में कुदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शनिवार को सुबह उजागर हुई. धनतेरस को यह घटना घटित होने से तीरझडा गांव में शोक व्याप्त है.
पोस्टमार्टम करने के बाद दोपहर 3 बजे मृतक किसान की अंत्येष्टि की गई. मृतक सुभाष ठुसे के पीछे वृध्द माता, पत्नी, 12 वर्षीय बेटी, एक साल का बेटा, भाई और विवाहित बहन का परिवार है. इसी तरह चंद्रपुर जिले के वरोरा तहसील में आनेवाले वंधली ग्राम के किसान मनीष रामदास भोयर (40) यह 16 अक्तूबर को खेत में गया था. गांव से सटकर स्थित राजू डाफ के खेत के कुएं में उसका शव बरामद हुआ. तत्काल इसकी जानकारी माढेली पुलिस चौकी को दी गई. पुलिस के दल ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया. मृतक किसान के नाम 8 एकड खेती है. अतिवृष्टि के कारण खडी फसल नष्ट हो गई. उस पर जिला बैंक का 2 लाख रुपए का कर्ज था.





