‘समृद्धि’ पर भीषण हादसे में दो विदेशियों की मौत
म्यांमार के निवासी थे दोनों मृतक

* कार चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
वाशिम /दि.15- समीपस्थ मालेगांव-जउलका के दौरान समृद्धि एक्सप्रेस-वे के कॉरिडोर क्रमांक 232 पर इनोवा कार के साथ हुए हादसे के चलते कार में सवार म्यांमार निवासी दो विदेशी नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई. कार चालक को वाहन चलाते समय नींद की झपकी आ जाने के चलते यह हादसा घटित होने की जानकारी सामने आई है.
पता चला है कि, यह कार मुंबई से जगन्नाथपुरी की ओर जा रही थी तथा मालेगांव से जउलका के बीच समृद्धि एक्सप्रेस-वे से होकर गुजरते समय वाहन चालक को झपकी आ जाने के चलते तेजरफ्तार कार अनियंत्रित होकर रास्ते की सुरक्षा दीवार को तोडते हुए सीधे नीचे जाकर गिर गई और पूरी तरह से चकनाचुर हो गई. जिसके चलते कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा. जिसके बाद दोनों मृतकों के शवों की शिनाख्त करते हुए शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया.





