पूर्णा प्रकल्प के दो गेट खोले

बांध में जलस्तर 448 मीटर पार

* तटीय भागों के लोगों को सावधान रहने कहा
चांदूर बाजार/ दि.1- विदर्भ सिचाई विकास निगम अंतर्गत चांदूर बजार के पूर्णा मध्यम बांध से आज 2 गेट खोलकर पानी का विसर्ग किया गया. यह जानकारी उपविभागीय अभियंता ने दी और बताया कि तटीय भागों में रहनेवाले लोग अगले 48 घंटे सतर्क रहें. उन्होंने बताया कि बांध में 448 मीटर जलस्तर हो गया जो उसकी क्षमता के 57.20 प्रतिशत है. 56 प्रतिशत से अधिक जलसंग्रह होने पर पानी की निकासी आवश्यक हो जाती है. इसी प्रकार कैचमेंट ऐरिया में बारिश की संभावना देखते हुए 48 घंटे में और पानी छोडा जाएगा.

 

Back to top button