शहानूर बांध के दो दरवाजे खोले गए
बांध से छोडा जा रहा प्रति सेकंड 14.28 घमी पानी

* नदी किनारे स्थित सभी गांवों को किया गया सतर्क
अमरावती/दि.22 – जिले के शहानूर मध्यम प्रकल्प के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते बांध के जलस्तर में बडी तेजी के साथ वृद्धि हो रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए आज शाम साढे 4 बजे शहानूर बांध के दो दरवाजों को 10 सेंटीमीटर खोलते हुए बांध से नदी में प्रति सेकंड 14.28 घनमीटर पानी छोडना शुरु किया गया है. साथ ही इससे पहले शहानूर मध्यम प्रकल्प बांध नियंत्रण कक्ष द्वारा शहानूर नदी के किनारे स्थित सभी गांवों में रहनेवाले लोगों को सचेत व सतर्क भी किया गया.
बता दें कि, आज 22 अगस्त को 2 बजे शहानूर प्रकल्प में जलस्तर 446.35 मीटर तक जा पहुंचा था तथा बांध में 81.25 फीसद जलसंग्रहण हो चुका था. बांध की प्रचलन सूची के मुताबिक अगस्त माह के अंत तक बांध में जलस्तर 445.5 मीटर व जलसंग्रहण 75.11 फीसद रहना अपेक्षित है. जिसके चलते बांध के जलग्रहण क्षेत्र में फिलहाल हो रही और आनेवाले दिनों में अपेक्षित रहनेवाली बारिश को ध्यान में रखते हुए बांध प्रबंधन ने शहानूर मध्यम प्रकल्प के दो दरवाजों को 10 सेंटीमीटर तक खोलते हुए बांध से पानी बाहर छोडने का निर्णय लिया. जिसके चलते शाम साढे 4 बजे बांध के दो दरवाजों को 10 सेंमी. खोलकर बांध से नदी में प्रति सेकंड 14.28 घनमीटर पानी छोडा जा रहा है. इसके साथ ही बांध प्रशासन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि, बांध के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश तथा बांध में हो रही पानी की आवक को देखते हुए बांध के अन्य कुछ दरवाजों को खोलते हुए जलविसर्ग का प्रमाण बढाया भी जा सकता है. ऐसे में शहानूर नदी के किनारे स्थित गांवों के लोगों को नदीपात्र में जाने अथवा नदीपात्र को पार करने से मना किया गया है.





