स्कूल से दो बालिकाएं लापता
कैम्प रोड की घटना, मची खलबली

अमरावती/ दि. 10- गाडगेनगर थाना क्षेत्र के कैम्प स्थित एक शाला की दो छात्राएं (उम्र 12 वर्ष) के लापता हो जाने की घटना उजागर होने से खलबली मची है. माना जा रहा है कि किसी अज्ञात ने दोेनों बालिकाओं को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज कर सरगर्मी से खोजबीन शुरू की है. यह भी बताया गया कि फिर्यादी महिला बालगृह की लडकियों की केयर टेकर के रूप में कार्यरत है.
पुलिस में दी गई जानकारी के अनुसार उक्त बालिकाओं को राजापेठ से चाइल्ड लाइन ने बालगृह लाया था. छात्राओं को केयरटेकर महिला पैदल शाला छोडकर आयी थी. उपरांत 11.30 बजे एचएम का फोन आया कि दोनों छात्राएं नजर नहीं आ रही है. शाला में जाकर देखा तो लडकियां स्कूल बैग से पुस्तकें नोटबुक शाला में रखकर खाली बैग अपने साथ ले गई. सीसीटीवी फुटेज में भी यह बात परलक्षित हो रही है. पुलिस को दी शिकायत में लडकियों का हुलिया बताते हुए स्कूल के सफेद शर्ट और ब्ल्यू स्कर्ट में गायब हो जाने की जानकारी दी गई है. पुलिस ने 363 का केस दर्ज कर खोजबीन शुरू की है.





