दो बच्चियों की खेलते-खेलते डूबकर मौत

बाभूलगांव तहसील की घटना, आसेगांव देवी परिसर में हडकंप

यवतमाल /दि.15 – समिपस्थ बाभूलगांव तहसील के आसेगांव देवी परिसर स्थित पारधी बेडे पर रहनेवाली दो छोटी बच्चियों की बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई. यह घटना रविवार 14 सितंबर को दोपहर 2 बजे के आसपास घटित हुई. जिसके चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है. मृतक बच्चियों के नाम हासूली नागुसेठ भोसले (ढाई वर्ष) व शाहीना घुघ्घुसेठ भोसले (3 वर्ष) बताए गए है.
जानकारी के मुताबिक आसेगांव देवी गांव से लगकर ही एक पारधी बेडा है. जिसके निकट स्मशानभूमि परिसर में मुरुम उत्खनन व अन्य वजहों के चलते बडे-बडे गड्ढे बन गए है और विगत कुछ दिनों के दौरान हुई सतत बारिश के चलते इन गड्ढों में पानी भर गया है. गत रोज हासूली व शाहीना नामक दोनों बच्चियां खेलते-खेलते इन गड्ढों के पास पहुंच गई थी और दोनों ही पानी से भरे गड्ढों में जा गिरी. इसके बाद दोनों की पानी में डूबकर मौत हो गई. इस बात की ओर ध्यान जाते ही परिसरवासियों ने इसकी सूचना गांव के पुलिस पाटिल को दी. पश्चात प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. मामले की जांच जारी है.

Back to top button