कार हादसे में दो ग्रामसेवक घायल

चंद्रपुर /दि.26 – समिपस्थ सिंदेवाही से 5 किमी की दूरी पर स्थित कारगाटा गांव के निकट शुक्रवार की शाम 5 बजे के आसपास एक कार के साथ भीषण हादसा घटित हुआ. इस हादसे में राजरतन धर्मरक्षक मेश्राम (27, गोंदिया) व भूषण नरेश पिल्लारे (28, ब्रह्मपुरी) नामक दो ग्रामसेवक बुरी तरह से घायल हुए.
जानकारी के मुताबिक सिंदेवाही स्थित ग्रामसेवक प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित बिदाई समारोह में शामिल होने के उपरांत राजरतन मेश्राम व भूषण पिल्लार अपनी कार क्रमांक एमएच-35/एआर-7740 में सवार होकर अपने गांव वापिस जा रहे थे. परंतु वाहन से नियंत्रण छूट जाने के चलते यह कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे स्थित एक पेड से जा टकराई. इस हादसे की जानकारी मिलते ही सिंदेवाही पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा दोनों घायलों को तुरंत ही सिंदेवाही के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर स्थिति गंभीर रहने के चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए चंद्रपुर के अस्पताल में रेफर किया गया.

Back to top button