पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में झडप, दो गिरफ्तार
रवि नगर परिसर की घटना

प्रतिनिधि/दि.२३
अमरावती – पुराने विवाद के चलते मंगलवार की देर रात दो गुटों के बीच हुई झडप में पत्थरबाजी और लोहे के रॉड से एक दूसरे पर वार किया गया. जिसमें एक युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अमोल सातरकर, सौरभ कलसकर आरोपियों के नाम हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के रवि नगर परिसर में रात १०.३० बजे के दौरान दो गुट के आरोपी आपस में भीडे. पुरानी रंजिश को लेकर गिरफ्तार आरोपियों के गुट द्बारा जमकर पत्थरबाजी की गयी. जिसमें अक्षय भुलकर नामक युवक बुरी तरह से जख्मी हुआ. खून से लथपथ उसे अस्पताल में दाखिल किया गया. आरोपियों ने शराब के नशे में परिसर में जमकर तोडफोड भी की. पुलिस को जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस दाखिल हुई. राजेश राठोड के डीबी पथक द्बारा देर रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि इस गुटबाजी में १० से १५ आरोपियों का समावेश बताया गया है. पुलिस ने अक्षय बांभुलकर द्बारा दी शिकायत पर अपराध दर्ज कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.





