तिवसा में पुरानी रंजिश के चलते मारपीट में दो घायल

अमरावती/दि.07– तिवसा में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों के बीच उपजे विवाद के चलते उनमें जोरदार मारपीट हुई. इस घटना में दोनों युवक घायल हो गए. परस्पर विरोधी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

केवल दादाराव भोसले (31) की शिकायत पर राहुल राजू तडस (30) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. शिकायत में कोई कारण न रहते राहुल तडस ने लाठी से हमला कर घायल किया रहने का आरोप केवल भोसले ने किया है. वहीं राहुल तडस ने अपनी शिकायत में आरोप किया है कि, तीन माह पूर्व उसके साथ ट्रैक्टर पर काम पर जाने के कारण पर से केवल ने उसके साथ गालीगलौच की थी और केवल और पप्पू आवाड ने मारपीट कर उसे घायल किया था. तिवसा पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज किया है.

Back to top button