पाटणबोरी में बाघ के हमले में दो जख्मी
जुनोनी खेत शिवार में हुई घटना

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.१२ – केलापुर तहसील की पाटणबोरी को लगकर रहने वाले जुनोनी खेत शिवार में गुरुवार रात जागली के लिए गए दो लोगों पर बाघ ने हमला कर उन्हें गंभीर जख्मी करने की जानकारी सामने आयी है. शुक्रवार को सुबह यह घटना प्रकाश में आने पर वन विभाग का दल घटनास्थल की ओर रवाना हुआ है. घायलों के नाम अभी तक सामने नहीं आये है. पिछले कुछ दिनों से मांडवी शिवार में एक ही जगह पांच बाघों ने अपना बेसरा बना लिया. अनेकों ने इन बाघों को एक ही जगह पर देखा है.





