मजदूरों से भरा ट्रक पलटने से दो की मौत, पांच घायल
मृतक और जख्मी मजदूर अमरावती जिले के अंजनगांव तहसील के रहनेवाले

* बुलढाणा जिले के संग्रामपुर तहसील की घटना
बुलढाणा/दि.13 – बुलढाणा जिले के संग्रामपुर तहसील में आनेवाले टुनकी सोनाला मार्ग पर शनिवार की रात 9 बजे के दौरान मजदूरों से भरा आशर ट्रक पलटने से दो मजदूरों की मृत्यु हो गई. जबकि पांच मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों पर सरकारी अस्पताल में उपचार जारी हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक और जख्मी मजदूर अमरावती जिले के अंजनगांव तहसील के रहनेवाले हैं.
जानकारी के मुताबिक केले से भरा आयशर ट्रक क्रमांक एमएच 48/ एवाय 4815 जलगांव जामोद- अकोट मार्ग से अंजनगांव की ओर 8 मजदूरों को लेकर जा रहा था. बुलढाणा जिले के टुनकी गांव के पास चालक का गाडी पर संतुलन बिगड गया और ट्रक पलटी हो गया. ट्रक में सवार सभी मजदूर अमरावती जिले के अंजनगांव के बताए जा रहे हैं. जानकारी मिलते ही सोनाला पुलिस का दल घटनास्थल पहुंच गया और जेसीबी की सहायता से सभी मजदूरों को बाहर निकाला. जख्मी पांच मजदूरों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती किया. इस हादसे में ट्रक के नीचे दबने से दो मजदूरों की मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना में ट्रक का भी भारी नुकसान हो गया. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





