एम्बुलेंस व ट्रक की भीषण टक्कर में दो की मौत
दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए

प्रतिनिधि/ दि.२२ अकोला – तेज गति से जा रहे ट्रक ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक हादसे में एम्बुलेंस में सवार दो लोगों की मौत हो गई. यह घटना मंगलवार की दोपहर अकोला-वाशिम मार्ग स्थित पातुर के पास घटी. इस सडक हादसे में अन्य दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए है. उन्हें इलाज के लिए अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती किया गया है. वाशिम जिले के मानोरा स्थित एक सडक हादसे में घायल हुए दो लोगों को लेकर एम्बुलेंस क्रमांक एमएच ९४/एच ५३९ अकोला की ओर जा रही थी. इस समय विपरित दिशा से आ रहे ट्रक क्रमांक एचआर ६९/ बी ६६३३ ने जोरदार टक्कर मारी. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि एम्बुलेंस बुरी तरह से चकनाचूर हो गई और उसमें सवार दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो गंभीर घायल हो गए. हादसे की खबर मिलते ही पातुर पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घायलों को अकोला इलाज के लिए रवाना किया.





