दो सडक दुर्घटना में दो की मौत
परतवाडा और चांदुर बाजार मार्ग की घटना

चांदुर बाजार/ दि. 13 – टाटा सुमो कार की टक्कर में मजदूर की मौत होने का मामला सामने आया है. यह घटना परतवाडा से मासोद फाटा के पास घटित हुई है. मोर्शी निवासी दीपक सरदार यह मृतक का नाम बताया गया है. इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार मोर्शी के तलनी निवासी दीपक सरदार सोमवार को किसी काम के सिलसिले में बस के जरिए बाहर गांव गया हुआ था. लेकिन मंगलवार को रात को एक अनजान नंबर से उसकी पत्नी अरूणा सरदार को फोन आया कि परतवाडा से मासोद मार्ग पर उनके पति सडक दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुए. पत्नी तुरंत चांदुर बाजार पहुंची. इस समय उनका पति गंभीर रूप से घायल था जो कि बोलने की स्थिति में नहीं था. उपचार के लिए उसके बाद अमरावती रेफर किया गया. लेकिन हालत नाजुक रहने से नागपुर रेफर किया. जहां उपचार दौरान दीपक सरदार की मौत हो गई. पश्चात पता चला कि टाटा सुमो वाहन क्रमांक एम.एच. 27 ए आर 4322 की टक्कर में उसके पति की मौत हुई है. महिला ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत की. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
परतवाडा थाना क्षेत्र के मुगलाईपुरा निवासी अब्दुल हमीद शेख मन्नू (59)23 अक्तूबर को किसी काम के सिलसिले में जा रहा था. इस समय परतवाडा से चिखलदरा मार्ग पर एक होटल के पास मोटर साइकिल ने मोहम्मद इरफान को जोरदार टक्कर मारी. सडक दुर्घटना में अब्दुल हमीद बुरी तरह घायल हो गया. उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल किया गया. लेकिन हालत नाजुक रहने के चलते अमरावती रेफर किया गया था. लेकिन मंगलवार को उपचार दौरान अब्दुल हमीद की मौत हो गई. मंगलवार को मामला पुलिस थाना में पहुंचा. मोहम्मद इरफान मोहम्मद उस्मान की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने मोटर साइकिल चालक के खिलाफ विभिन्न धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है.





