दुपहिया वाहनों की भिडंत में दो की मौत
दर्यापुर-अकोला मार्ग पर गोलेगांव के निकट हुआ हादसा

दर्यापुर/दि.4 – दर्यापुर तहसील में इस समय मानों सडक हादसों का जबरदस्त सिलसिला ही चल पडा है. दो दिन पहले ही दर्यापुर-मूर्तिजापुर मार्ग पर भीषण सडक हादसा घटित होने के चलते दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई थी. वहीं आज दर्यापुर-अकोला मार्ग पर गोलेगांव के निकट दो दुपहिया वाहनों के बीच आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर के चलते दोनों दुपहिया सवारों की मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त अमरावती निवासी मंगेश जायले तथा दर्यापुर के टाकोनकारपुरा परिसर निवासी गणेश पांडुरंग राठोड बताए गए है. साथ ही पता चला है कि, मंगेश जायले अमरावती मनपा के स्वास्थ विभाग में कार्यरत डॉ. जाधव नामक स्वास्थ्य अधिकारी के पास ड्राईवर के तौर पर काम किया करता था, जो अपने किसी काम के चलते दुपहिया लेकर दर्यापुर-अकोला मार्ग पर गोलेगांव के पास से होकर गुजर रहा था, जिसकी विपरित दिशा से दुपहिया पर सवार होकर आ रहे गणेश राठोड की दुपहिया के साथ जोरदार टक्कर हो गई और इस हादसे में बुरी तरह घायल हो जाने के चलते दोनों दुपहिया सवारों ने मौके पर ही दम तोड दिया.
घटना की सूचना मिलते ही दर्यापुर पुलिस स्टेशन के थानेदार सुनील वानखडे अपने दल बल सहित मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु दर्यापुर के उपजिला अस्पताल में भिजवाया. इस हादसे के चलते गोलेगांव के निकट सडक के दोनों ओर यातायात काफी देर तक बाधित रहा. पश्चात पुलिस ने सडक पर पडे दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाते हुए यातायात को सुचारु किया.





