दो नाबालिग बहनें लापता
फ्रेजरपुरा पुलिस कर रही तलाश

अमरावती /दि.24 – स्थानीय यशोदा नगर परिसर में किराए का कमरा लेकर रहनेवाले 28 वर्षीय युवक के घर पर आई उसकी दो नाबालिग भानजियां अचानक ही कहीं लापता हो गई. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करते हुए दोनों नाबालिग बहनों की तलाश करनी शुरु की है.
इस संदर्भ में मुकेश विजय घरडे (28) द्वारा फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसके बहन व दामाद दवाखाने से संबंधित काम के चलते अहमदाबाद गए हुए है और उसकी बहन ने अपनी दोनों बेटियों को यशोदा नगर परिसर में रहनेवाले भाई मुकेश घरडे के यहां छोडा था. लेकिन 23 सितंबर को शाम 7.45 बजे के आसपास 15 व 13 वर्ष की आयु वाली दोनों बच्चियां अचानक ही कहीं लापता हो गई. जिनकी इधर-उधर खोजबीन करने के बाद भी उनका कहीं कोई पता नहीं चला. जिसके चलते मुकेश घरडे ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों बच्चियों की तलाश करनी शुरु कर दी है.





