रिहायशी क्षेत्रों में अवैध तरीके से लगाए गए दो मोबाइल टॉवर

बसपा ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन, दोनों परिसरवासी भी रहे उपस्थित

अमरावती/दि.28 – स्थानीय उत्तम नगर की गली नं. 2 में डॉ. अतुल पाटिल के गणपति हॉस्पिटल सहित मनकर्णा नगर परिसर के रिहायशी क्षेत्र में अवैध तरीके से दो मोबाइल टॉवर लगाए गए है. जिनके खिलाफ उत्तम नगर एवं मनकर्णा नगर परिसरवासियों द्वारा मनपा आयुक्त सहित जिलाधीश व पुलिस आयुक्त को कई बार निवेदन सौंपे जा चुके है. लेकिन इसके बावजूद दोनों ही स्थानों से अब तक मोबाइल टॉवरों को हटाया नहीं गया है, जिसका सीधा मतलब है कि, दोनों ही अवैध टॉवरों को स्थानीय प्रशासन द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है, इस आशय का आरोप बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज जिलाधीश को सौंपे गए ज्ञापन में लगाया गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, जिस हॉस्पिटल पर टॉवर लगाया गया है, उससे महज 20 से 25 फीट की दूरी पर बेनोडा की प्रायमरी शाला सहित अंगणवाडी व मनपा का स्वास्थ्य केंद्र है. जिसके चलते इस टॉवर का परिसर में रहनेवाले लोगों के स्वास्थ्य पर विपरित परिणाम पड सकता है. साथ ही इस परिसर में 500 मीटर के दायरे के भीतर 4 टॉवर लगाए गए है. ऐसे में यहां पर अतिरिक्त टॉवर लगाए जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय बसपा के जिला प्रभारी व पूर्व पार्षद अजय गोंडाणे सहित अनिल वानखडे, सुरेश बहादुरे, दीपक डांगे, पांडुरंग सुर्वे, बुद्धधम्म इंगोले, दिनेश बनसोड, विलास वैद्य, सत्येंद्र कुसरे, संदीप गायके, परशुराम ढोले, लालचंद वाघमारे, गौरव खोंड, प्रकाश तिडके, प्रशांत मेश्राम, दिलीप मुसा आदि उपस्थित थे.

Back to top button