निलेश बदुकले हत्याकांड में और दो आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी अजय लंगोटे के बाद अब गोलू लंगोटे व पवन झटाले आए पकड में

* मुरूम तस्करी से जुड़ा मामला, सुनियोजित हत्या का खुलासा, पुलिस की आधी रात कार्रवाई
चांदूर बाजार /दि.21- सोमवार को चांदूर बाजार थाना क्षेत्र में हुए सनसनीखेज निलेश बदुकले हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुख्य आरोपी अजय लंगोटे के बाद अब दो और आरोपियों गोलू लंगोटे और पवन झटाले को भी पुलिस ने कल मध्यरात्रि के आसपास गिरफ्तार कर लिया है. इन गिरफ्तारियों से पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है. साथ ही पता चला है कि, मुरुम तस्करी से जुडे विवाद के चलते निलेश बदुकले की सुनियोजित ढंग से हत्या की गई. जिसके तहत जब सोमवार की सुबह निलेश बदुकले अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तब उन्हें तेज रफ्तार वाहन से रौंद दिया गया था. ताकि इसे सडक हादसे जैसी घटना बताया जा सके. लेकिन पुलिस ने तेजी के साथ जांच करते हुए मामले की असलियत को उजागर कर दिया.
इस संदर्भ में चांदुर बाजार पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अशोक जाधव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 19 जनवरी को अवैध मुरूम (गौनखनिज) तस्करी के विवाद को लेकर अजय लंगोटे ने यह हत्या की साजिश रची थी. अमरावती-वलगांव मार्ग पर ब्राम्हणवाडा थड़ी के पास मॉर्निंग वॉक कर रहे निलेश बदुकले और उनकी पत्नी को पीछे से चारपहिया वाहन से निशाना बनाकर टक्कर मारी गई, जिससे निलेश की मौके पर ही मौत हो गई थी. ऐसे में यह मामला केवल एक हत्या नहीं, बल्कि अवैध खनन माफिया, प्रशासनिक लापरवाही और कानून-व्यवस्था की गंभीर चुनौती को भी उजागर करता है. आने वाले दिनों में पुलिस जांच से और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
* रेकी कर मुख्य आरोपी तक पहुंचाई जानकारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी गोलू (मुख्य आरोपी अजय का भाई) और पवन (करीबी रिश्तेदार) ने मृतक निलेश बदुकले की पहले से रैकी की थी. सोमवार सुबह जब निलेश वॉक कर घर लौट रहे थे, तब गोलू और पवन ने उनकी गतिविधियों की जानकारी अजय को दी, जिसके बाद तीनों ने मिलकर हत्या की योजना को अंजाम दिया.
* पूरे तहसील में आक्रोश, गांव बंद
इस जघन्य हत्याकांड से पूरा चांदूर बाजार तहसील स्तब्ध रह गई. साथ ही ब्राम्हणवाडा थड़ी गांव में भारी सन्नाटा छा गया और ग्रामीणों ने स्वतः बंद रखकर इस घटना का विरोध दर्ज कराया. विभिन्न राजनीतिक दलों और नागरिकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी तीव्र आक्रोश व्यक्त किया, जिसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी.
* अवैध गौनखनिज तस्करी पर सवाल
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि अजय और गोलू वर्षों से अवैध गौनखनिज तस्करी में लिप्त हैं और इससे सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. चर्चा है कि कुछ क्षेत्रीय परिवहन व राजस्व अधिकारियों की मिलीभगत के कारण इन आरोपियों को संरक्षण मिलता रहा. अब नागरिक दोषी अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
* पुलिस सख्ती से जुटी जांच में
आईपीएस परिवीक्षाधीन अधिकारी सागर भामरे और उपविभागीय पुलिस अधिकारी शुभम कुमार खुद चांदूर बाजार थाना परिसर में डेरा डाले हुए हैं. पुलिस की सभी टीमें इस मामले की गहन जांच में जुटी हैं. मुख्य आरोपी अजय को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है.
निलेश बदुकले हत्याकांड की जांच में पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. दो और आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और जल्द ही पूरे मामले को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा. एपीआई उल्हास राठौड़ और चांदूर बाजार पुलिस टीम कानून के तहत कड़ी कार्रवाई कर रही है.
– पीआई अशोक जाधव
थानेदार, चांदुर बाजार.

Back to top button