रेती तस्करी के चलते घटित हत्या मामले में और दो आरोपी गिरफ्तार
देवली से लिया गया आरोपियों को हिरासत में

* चिंचोली के आईबी बार में हुई थी वारदात
यवतमाल /दि.25 – समीपस्थ कलंब तहसील अंतर्गत चिंचोली खेत परिसर स्थित आईबी बार में रेती तस्करी को लेकर दो गुटों के बीच हुए झगडे के चलते रवींद्र अशोक पारिसे (40, अंदोरी, तह. देवली, जि. वर्धा) की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस घटना को लेकर कलंब पुलिस द्वारा 5 आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया था. जिसमें से 2 आरोपियों को गुरुवार को ही पकडा गया. वहीं शुक्रवार को और दो आरोपी गिरफ्तार किए गए. साथ ही अब हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी की भी सरगर्मी से तलाश चल रही है. यह वारदात विगत 20 अक्तूबर की रात घटित हुई थी.
इस मामले में गुरुवार को पकडे गए आरोपी पंकज राजू जबडे (28) व सुनील तेलरांधे (35) को अदालत ने शनिवार तक पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने का आदेश जारी किया था. वहीं शुक्रवार को कलंब व देवली पुलिस के संयुक्त पथक ने देवली एमआईडीसी परिसर से मुख्य आरोपी रोहण देशमुख (30, आंजी, तह. देवली) व तुषार रघदाटे उर्फ बाटा (28) को गिरफ्तार करते हुए आज शनिवार को अदालत के सामने पेश किया. जबकि इस हत्याकांड में शामिल योगेश गोटमारे (22, देवली) नामक आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है, इसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है.
विगत 20 अक्तूबर की रात घटित इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने आईबी बार के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीबीआर को जब्त कर लिया है. जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि, रवींद्र पारिसे ने रोहण देशमुख के एक दोस्त के साथ मारपीट करनी शुरु की थी. जिसके बाद रोहण देशमुख व उसके साथीदारों ने चाकू से वार करते हुए रवींद्र पारिसे को मौत के घाट उतार दिया था. इसी सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान करते हुए उनकी धरपकड करनी शुरु की है.
* आईबी बार बना रेत तस्करों का अड्डा
जानकारी के मुताबिक चिंचोली व अंदोरी के दौरान वर्धा नदी के रेती घाट से रेत की जमकर तस्करी व अवैध ढुलाई होती है तथा इस परिसर में रेत तस्करों का जबरदस्त बोलबाला है. चूंकि वर्धा जिले में शराबबंदी लागू है. ऐसे में शाम ढलते ही वर्धा जिले की सीमा के पास यवतमाल जिला अंतर्गत चिंचोली गांव स्थित आईबी बार पर सभी रेत तस्कर इकठ्ठा होते है और वे वहीं से रेत तस्करी के अपने व्यवसाय को ऑपरेट करते है. इसके चलते आईबी बार विगत लंबे समय से रेत तस्करों का अड्डा बना हुआ है. जहां पर रेत तस्करों की देर रात तक शराब पार्टियां भी चलती रहती है. लेकिन कई बार व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते यहां पर रेत तस्करों के बीच टकराव एवं विवाद वाली स्थिति भी बन जाती है और ऐसी ही स्थिति के चलते विगत 20 अक्तूबर को आईबी बार में रोहण देशमुख नामक रेत तस्कर और उसके दोस्तों ने मिलकर रेत तस्करी का ही काम करनेवाले रवींद्र पारिसे से को सपासप चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया.





