दो मोटर साईकिल की आमने-सामने भिडंत, एक की मौत, दो घायल
अंजनगांव- परतवाडा मार्ग की घटना

परतवाडा/दि.1 – नववर्ष के आगमन का जहां सभी तरफ जल्लोष जारी था. वहीं अंजनगांव-परतवाडा मार्ग पर दो दुपहिया के बीच हुई टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना बुधवार 31 दिसंबर की शाम 7.15 बजे एक होटल से पेट्रोल पंप के दौरान घटित हुई. अचलपुर उपजिला अस्पताल में घायलों को ले जाते समय एक युवक की मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम हनवतखेडा निवासी कौशल घोम (25) है. जबकि जख्मियो के नाम खोडगांव निवासी अजय नेमाडे (25) औेर अंजनगांव निवासी संकेत नांदूरकर (26) है.
थर्टी फर्स्ट रहने से सडको पर चहल- पहल रहते एमएच 27/बीएल 6246 और एमएच 27/ डीवाय 3681 क्रमांक की दो मोटर साइकिल के बीच आमने-सामने भीडंत हो गई. दुर्घटना होते ही परिसर में खलबली मच गई. इस अवसर पर शुभम खेडे, सावली निवासी प्यारेलाल प्रजापति और दुपहिया चालक सनी मिश्रा तत्काल सहायता के लिए दौड पडे. उन्होंने घायलों को तत्काल अचलपुर के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया. दोनों घायलों पर उपचार जारी है. उनकी हालत गंभीर बताई जाती है.
* दुर्घटना का हॉट्सपॉट, 18 की मौत
परतवाडा-अंजनगांव मार्ग यह पिछले कुछ दिनों से दुर्घटना का हॉट्स्पॉट हो गया है. बुधवार को दुपहिया दुर्घटना में कौशल घोम नामक युवक की मृत्यु हो गई. नववर्ष की पूर्व संध्या पर यह भीषण दुर्घटना होने से परिसर में हडकंप मंच गया.





