दो कुख्यात सेंधमार गिरफ्तार

अमरावती/दि.5 – दो कुख्यात सेंधमारों को नांदगांव पेठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों से एक मामला उजागर कर माल जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम इंदला निवासी इजानोमुद्दीन हकिमोद्दीन पठान (20) और लालखडी निवासी सोहेल उर्फ सोनू खान शमी खान (24) है.
अलनगांव पुनर्वसन निवासी पंजाबराव गुलाबराव दुर्गे के घर में सेंध लगाकर 43 हजार रुपए नकद और सोने- चांदी के आभूषण समेत कुल 68 हजार 500 रुपए का माल चोरी हो गया था. इस प्रकरण में पंजाबराव दुर्गे की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. चोरी की इस घटना में इजानोमुद्दीन और सोहेल का हाथ रहने का पता चला. इसके मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई थानेदार दिनेश दहातोंडे के मार्गदर्शन में राजाभाउ राउत, वैभव तिखिले, राजीक खान, सोएबुद्दीन सैयद, निलेश साविकार ने की.

Back to top button