दो कुख्यात पुलिस गिरफ्त में

दो घर फोडी और तीन दुपहिया चोरी की घटना उजागर

* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 1- ग्रामीण क्षेत्र में घरफोडी और दुपहिया वाहन चोरी के मामलों की जांच जारी रहते ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने दो कुख्यातों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इन आरोपियों से दो घरफोडी और तीन दुपहिया वाहन चोरी के मामले उजागर हुए है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नागपुर जिले के सिल्लोरी ग्राम निवासी अक्षय शंकर बागडे (30) और बॉबी गणेश गौरखेडे (27) हैं.
जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने ग्रामीण क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीण अपराध शाखा के दल को मार्गदर्शन कर अधिक से अधिक मामले उजागर करने के निर्देश दिए है. पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक सचिन पवार एएसआई युवराज मानमोथे, रविन्द्र वर्‍हाडे, स्वप्निल तंवर, सागर नाठे, शांताराम सोनोने और चालक नीलेश आवंडकर के दल को सोमवार 30 जून को पेट्रोलिंग के दौरान जानकारी मिली कि सिल्लोरी ग्राम निवासी अक्षय बागडे और बॉबी गौरखेडे बिना नंबर की दो मोटर साइकिल पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं. तब एलसीबी के दल ने उन्हें कब्जे में लेकर दुपहिया वाहन बाबत पूछताछ की तब वाहन के कागजपत्र प्रस्तुत नहीं कर पाए. दोनों वाहन चोरी के रहने का संदेह होने पर उनसे कडी पूछताछ की गई तब उन्होंने तीन मोटर साइकिल चोरी और दो घरफोडी की कबूली दी. दोनों आरोपियों ने बताया कि मोर्शी और तिवसा थाना क्षेत्र में उन्होंने घरफोडी की घटनाओं को अंजाम दिया. जबकि दुपहिया वाहन चोरी की घटनाएं नागपुर शहर के मानकापुर और गिट्टी खदान थाना क्षेत्र में की है. आरोपियों से कोई तीन दुपहिया और नकद 2610 रूपए सहित कुल 1 लाख 42 हजार 610 रूपए का माल जब्त किया गया है. दोनों आरोपियों पर विभिन्न पुलिस स्टेशन पर चोरी के मामले दर्ज हैं और दोनों कुख्यात अपराधी है. आरोपियों को आगे की जांच के लिए मोर्शी पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Back to top button