दो कुख्यात चोर चढे फ्रेजरपुरा पुलिस के हत्थे
7 मोटरसाइकिले व 2 एलईडी टीवी भी जब्त

* चोरी के कई मामलो का हुआ पर्दाफाश
अमरावती/दि.30 – स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस ने वाहन चोरी सहित चोरी के कुछ मामलो की सघन जांच-पडताल करते हुए दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिनके पास से अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्रों से चुराए गए 7 दुपहिया वाहनों सहित 2 एलईडी टीवी भी जब्त किए गए है. बरामद हुए माल की कीमत 3 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई है. पकडे गए दोनों चोरों के नाम आकाश उर्फ कोबरा विनोद कंगाले (28, आदिवासी नगर) एवं रितीक उर्फ मेहरा अशोक चव्हाण (29, सिद्धू नगर) बताया गया है.
इस संदर्भ में फ्रेजरपुरा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन दोनों आरोपियों ने फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के राहुल नगर से हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमएच-27/डीपी-6728, यशोदा नगर से हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमएच-27/क्यू-6718, गाडगे नगर थाना क्षेत्र से हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमएच-27/आर-1688, नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र से होंडा शाहीन दुपहिया, होंडा एक्टीवा दुपहिया क्रमांक एमएच-34/एके-4488, आर्वी पुलिस थाना क्षेत्र से हीरो होंडा स्प्लेंडर क्रमांक एमएच-32/जी-1709 व हीरो होंडा सुपर स्प्लेंडर क्रमांक एमएच-27/डब्ल्यू-1879 चुराए थे. साथ ही इन दोनों चोरों ने सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र से सोनी कंपनी का 48 इंची एलईडी टीवी व मायक्रोटेक कंपनी का 21 इंची एलईडी टीवी भी चुराया था. चोरी के इन सभी दुपहिया वाहनों व एलईडी टीवी को पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर के मार्गदर्शन तथा फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रोशन शिरसाट व पुलिस निरीक्षक नीलेश गावंडे के नेतृत्व में डीबी पथक प्रमुख पीएसआई राहुल महाजन, एएसआई योगेश श्रीवास, नापोकां सूरज यादव, हरिश चौधरी, शशीकांत गवई, पोकां रोशन वर्हाडे, जयेश परीवाले व चालक पोकां उमेश चुलपार के पथक द्वारा की गई.





