दो लोगों ने फांसी लगाकर दी जान

अमरावती /दि.29 – जिले के वरूड एवं चांदुर रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ही दिन के दौरान दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खास बात यह रही कि, दोनों लोगों ने शराब के नशे में धुत होकर यह आत्मघाती कदम उठाया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक, वरूड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जरूड निवासी रूपेश मनोहर सरियम (26, इंदिरा नगर) ने एक खुले भुखंड पर निम के पेड से फांसी लगाकर अपनी जान दी. रूपेश सरियाम को विगत कई दिनों से शराब पीने की लत थी और आत्महत्या करते समय भी वह शराब के नशे में धुत था. इसी तरह एक अन्य घटना में चांदुर रेलवे निवासी सुरेश महादेशव शेंद्रे (शिवाजी नगर) ने भी अपने घर के पास स्थित पेड से खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पता चला है कि सुरेश शेंद्रे ने उसकी पत्नी के साथ करीब 15 साल पहले तलाक हुआ था और उसे कोई संतान भी नहीं थी. ऐसे में पत्नी व बाल बच्चे नहीं रहने के चलते एकाकी जीवन जी रहे सुरेश शेंद्रे को कुछ समय पहले शराब पीने की लत लग गई और उसने 27 जुलाई को शराब के नशे में रहते हुए शिवाजी नगर स्थित एक पेड से खुद को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इन दोनोंं मामले में वरूड एवं चांदुर रेलवे पुलिस द्बारा आकस्मिक मौत के मामले दर्ज करते हुए जांच करनी शुरू कर दी गई है.





