शराब के नशे में दो लोगों ने की आत्महत्या
एक ने लगाई फांसी, दूसरे ने गटका जहर

* कोठोडा व तातरा गांव की घटनाएं
अमरावती/दि.28 – जिले में नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत कोठोडा व धारणी तहसील अंतर्गत तातरा गांव में रहनेवाले दो लोगों ने शराब के नशे में धूत होकर आत्महत्या करते हुए अपनी जान दे दी. जिसमें से कोठोडा निवासी 60 वर्षीय भाऊराव हरीभाऊ ठवकर ने अपने ही घर में खुद को फांसी लगाई. वहीं तातरा गांव निवासी 30 वर्षीय हरीराम शामलाल ठाकरे ने जहर गटकते हुए आत्महत्या की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक कोठोडा गांव निवासी भाऊराव ठवकर ने अपने ही घर के पास स्थित कमरे में खुद को फांसी लगाई. यह घटना 26 अगस्त को शाम सवा 6 बजे के आसपास उजागर हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक आत्महत्या करते समय भाऊराव ठवकर ने शराब पी रखी थी और भाऊराव ठवकर ने शराब के नशे में रहते हुए ही यह आत्मघाती कदम उठाया. इस बारे में भाऊराव ठवकर के दामाद द्वारा लोणी पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि, भाऊराव ठवकर कोई कामधंधा नहीं किया करते थे और पूरा दिन शराब पीकर गांव में इधर-उधर घूमते रहते थे. साथ ही घर के पास स्थित एक कमरे में किराए से रहा करते थे. जहां पर भाऊराव ठवकर ने शराब के नशे में धूत रहते हुए खुद को फांसी लगाई. लोणी पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की है.
वहीं धारणी तहसील के तातरा गांव में हरीराम श्यामलाल ठाकरे (30) नामक युवक ने 25 अगस्त की शाम 7 बजे के आसपास शराब के नशे में रहने के दौरान जहरिले द्रव्य का सेवन कर लिया. जिसकी वजह से हरीराम ठाकरे की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही धारणी पुलिस ने 26 अगस्त की दोपहर के समय आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की.





