बायोडीजल पंप की टंकी में दम घुटने से दो की मौत

एक की हालत गंभीर, नांदुरा के निकट नायगांव फाटे की घटना

बुलढाणा/दि.26 – बायोडीजल पंप की टंकी में दम घुट जाने की वजह से दो युवकों की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर स्थिति में पहुंच गया. यह सनसनीखेज घटना नांदुरा के निकट राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 53 पर नायगांव फाटे के पास कल गुरुवार की रात 10.30 से 11 बजे के दौरान घटित हुई. मृतकों के नाम साजीद खान जलील खान (22) व मुश्ताक खान जब्बार खान (38) बताए गए है. वहीं गंभीर स्थिति में पहुंचे आरिफ खान बशीर खान (38) नामक व्यक्ति को इलाज हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के चलते पूरे परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
जानकारी के मुताबिक उक्त तीनों लोग मलकापुर के पारपेठ परिसर के निवासी थे, जो 25 सितंबर की रात 9.30 बजे के आसपास काम पर जाने हेतु अपने घर से निकले थे. पश्चात रात 10.45 बजे के आसपास बायोडीजल पंप पर हादसा घटित होने की जानकारी उनके परिजनों को प्राप्त हुई. जिसके चलते नांदुरा व मलकापुर परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. यह हादसा घटित होने की वजहों को लेकर कई तरह के तर्कवितर्क लगाए जा रहे है. साथ ही पंप धारक के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की जा रही है. नांदुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button