शॉक लगने से दो लोगों की मौत

चेचरवाडी व परसापुर गांव की घटना

अमरावती /दि.22 – विगत 24 घंटों के दौरान जिले में बिजली का करंट लगने के चलते दो लोगों की मौत हो जाने की घटनाएं घटित हुई. जिसमें से भातकुली तहसील अंतर्गत चेचरवाडी में शनिवार की शाम बिजली का करंट लगकर 35 वर्षीय युवक की मौत हुई, वहीं अचलपुर तहसील के परसापुर में बिजली का शॉक लगने के चलते 48 वर्षीय व्यक्ति की जान गई.
जानकारी के मुताबिक चेचरवाडी गांव निवासी अतुल माणिकराव देशमुख (35) शनिवार की शाम 6 बजे के आसपास अपने घर में पानी भरने हेतु पाइप लगा रहे थे, तभी उन्हें पानी की मोटर में प्रवाहित बिजली का शॉक लगा और अतुल देशमुख की मौके पर ही मौत हो गई. यह बात ध्यान में आते ही अतुल की पत्नी ने आसपास रहनेवाले अपने रिश्तेदारों व पडोसियों को तुरंत आवाज लगाई. जिसके बाद अतुल को अस्पताल ले जाया गया, परंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसी ही एक घटना अचलपुर तहसील के परसापुर में गांव में घटित हुई. जहां पर श्रीकृष्ण तुकाराम पुराम (48) की बिजली का करंट लगने के चलते मौत हुई. दोनों ही घटना को लेकर संबंधित पुलिस ने आकस्मिक मौत के मामले दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी.

 

Back to top button