दो लोगों की डूबने से और एक की करंट लगने से मौत
दो अन्य ने लगाई फांसी

अमरावती/दि.3 – जिले के ग्रामीण क्षेत्र में दो लोगोें की डूबने से मृत्यु हो गई. जबकि अन्य घटना में दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जबकि एक की बिजली का करंटी लगने से मृत्यु हो गई.
वरूड तहसील के शेकदरी बांध, गव्हाणकुंड परिसर में शुभम श्रावण सोनवने (27) नामक युवक तैरने के लिए गया था. तैरते ज्यादा न आने से उसकी पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. वरूड पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. दत्तापुर थाना क्षेत्र के हिंगणगांव कासारखेड गांव में मईनाबाई नागोराव पाटिल (71) नामक वृध्द महिला की कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई. दत्तापुर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.
इसी तरह मोर्शी से वरूड मार्ग के एक खेत में अज्ञात व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक व्यक्ति की जेब से बरामद पैनकार्ड और ड्राइविंग लाइसेन्स के आधार पर उसकी पहचान क्रिष्णा विनोद उइके (40) के रूप में हुई है. मोर्शी पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. नांदगांव खंडेश्वर तहसील के मंगरूल चवाला गांव में पवन गणपतराव पुनसे (40) नामक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. एक अन्य घटना में अचलपुर तहसील के हरम ग्राम निवासी अरविंद कैलास बारसकर (17) नामक युवक की बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई. सरमसपुरा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





