बडनेरा रोड पर भीषण हादसे में दो लोगों की मौत

कार अनियंत्रित होने से टाटा मोटर्स के सामने हुई दुर्घटनाग्रस्त

* कार अनियंत्रित होने से टाटा मोटर्स के सामने हुई दुर्घटनाग्रस्त
* शनिवार देर रात की घटना, बुधवारा परिसर में शोक व्याप्त
अमरावती/दि.1- अमरावती-बडनेरा मार्ग पर टाटा मोटर्स के सामने शनिवार की रात 1.30 बजे के दौरान भीषण हादसा हुआ. कार अनियंत्रित होने से गायत्री मोटर्स से सटकर स्थित दिवार से जा टकराई. दुर्घटना इतनी भीषण थी की कार में सवार दो व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. दोनों मृतक अंबागेट के रहनेवाले हैं. इनमें कुंभारवाडा दत्तमंदिर निवासी नितीन व्यास (52) और रोशन वसंत आप्पा गनथडे (38) हैं. इस घटना से अंबागेट के बुधवारा परिसर में शोक व्याप्त हैं.
जानकारी के मुताबिक नितीन व्यास अपने चार पहिया वाहन क्रमांक एमएच 27/एआर 8333 में सवार होकर अपने दोस्त रोशन गनथडे के साथ शनिवार 29 नवंबर को बडनेरा रोड स्थित अपने किसी दोस्त के खेत में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. वहां से देर रात वे अपने घर की तरफ लौट रहे थे. तब गायत्री नर्सरी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उनका गाडी पर से संतुलन बिगड गया और सडक किनारे दिवार से जा टकराई. दुर्घटना इतनी भीषण थी की कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. आवाज सुनाई देते ही परिसर के नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. उन्होेंने गंभीर रूप से घायल नितीन व्यास और रोशन गनथडे को शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. इस हादसे की जानकारी किसी ने नितीन व्यास की पत्नी को फोन पर दी. तब क्षेत्र के नागरिक बडी संख्या में पहले घटनास्थल और पश्चात निजी अस्पताल पहुंच गए. बडनेरा पुलिस ने धीरज नामदेवराव भारती की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं. रविवार को दोनों मृतकों की शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्टि की गई. इस घटना से परकोट के भीतर शोक व्याप्त है.
* सामाजिक कार्यों में थे दोनों सक्रिय
इस भीषण दुर्घटना में मृत नितीन व्यास यह हिंदू महासभा के प्रदेशाध्यक्ष थे. जबकि रोशन गनथडे यह बजरंग मंडल के सदस्य थे. दोनों ही सभी सामाजिक कार्यों में सक्रियता से सहभाग लेते थे. मिलनसार स्वभाव के रहने के कारण वह सभी के परिचित थे. उनकी सडक हादसे में मृत्यु होने की जानकारी मिलने के बाद परकोटे के भीतर शोक व्याप्त हैं. उनके अंतिम यात्रा में सैंकडो की संख्या में लोक शामिल हुए.

Back to top button