समृध्दि महामार्ग पर सडक हादसो में दो की मौत
मजदूर ले जानेवाले मालवाहक वाहन को मारी ट्रक ने टक्कर

अमरावती/दि.29 – धामणगांव रेलवे तहसील के तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र के समृध्दि महामार्ग पर हुई दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु हो गई. तलेगांव दशासर पुलिस ने इस प्रकरण में 28 अक्तूबर की शाम दो स्वतंत्र मामले दर्ज कर एक अज्ञात ट्रक चालक समेत खुद की दुर्घटना में मृत्यु को कारणीभुत ठहराते हुए मृत चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
समृध्दि महामार्ग के पठानपुरा वाढोणा से धामणगांव रेलवे मार्ग पर 26 अक्तूबर को तडके 4.15 बजे के दौरान हुई इस दुर्घटना में ट्रक चालकी मृत्यु हो गई. मृतक का नाम बीड जिले के कातन ग्राम निवासी हनुमंत पोकले (33) है. हनुमंत पोकले यह एमएच 16/ डीपी 1380 क्रमांक के ट्रक से समृध्दि महामार्ग से जा रहा था. सोमवार को तडके 4.15 बजे के दौरान उसने युपी 15/ ईटी 0064 क्रमांक के ट्रेलर को टक्कर मार दी. इस हादसे में हनुमंत पोकले की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस हादसे में तलेगांव दशासर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इसी तरह की दूसरी घटना शेंदूरजना खुर्द से धामणगांव रेलवे क्षेत्र के समृध्दि महामार्ग पर 7 अक्तूबर को घटित हुई थी. इस दुर्घटना चंद्रपुर निवासी मंदा प्रकाश नेतान (45) नामक मजदूर महिला की मृत्यु हो गई. एमएच 31/इएन 1230 क्रमांक के मालवाहक वाहन में बैठकर कुछ पुरूष और महिला मजदूर काम पर जा रहे थे. 7 अक्तूबर को सुबह 5.30 बजे के दौरान एक अज्ञात ट्रक ने उसके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इसमें कुछ महिला व पुरूष मजदूर जख्मी हो गए तथा मंदा नेतान की मृत्यु हो गई. इस प्रकरण में तलेगांव दशासर पुलिस ने सुधाकर राउत की शिकायत पर 27 अक्तूबर की शाम अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.





