सडक हादसे में दो लोगों की मौत
धारणी तहसील की घटना

अमरावती /दि.1 -धारणी तहसील के हरिसाल और गौलखेडा से नारवाट पगडंडी मार्ग पर हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोगोंं की मृत्यु हो गई. धारणी पुलिस ने 30 जुलाई को दो मामले दर्ज किए है.
18 मई को दोपहर 1.30 बजे के दौरान धारणी तहसील के हरिसाल में दुपहिया की हुई दुर्घटना में बोड निवासी दिलीप भुरेलाल चिमोटे (21) नामक युवक की मृत्यु हो गई. दिलीप दुपहिया चला रहा था. तब अश्वीन जांभेकर पीछे बैठा हुआ था. अश्वीन के बयान के आधार पर धारणी पुलिस ने 30 जुलाई को मामला दर्ज किया. इसी तरह की एक अन्य घटना 31 मार्च की शाम गौलखेडा से नारवाड पगडंडी मार्ग पर घटित हुई थी. इस प्रकरण में भी धारणी पुलिस ने 22 अप्रैल को आकस्मिक घटना दर्ज की थी. जांच में गवाहों के बयान के आधार पर दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया. इस हादसे में गौलखेडा निवासी रामसिंग मौजीलाल चिलात्रे (50) नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है.





