मुझे दो लोगों ने 160 सीटें जीताकर देने की दी थी गारंटी

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने किया सनसनीखेज दावा

* विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में मिले थे दो लोग
* दोनों की राहुल गांधी से भी कराई गई थी भेंट
* राहुल गांधी के सामने भी दोनों ने रखी थी ‘ऑफर’
* कांग्रेस व राकांपा ने जनता के बीच जाने का लिया था निर्णय
* निर्वाचन आयोग पर था पूरा भरोसा
नागपुर/दि.9 – राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के मुखिया शरद पवार ने आज अपने नागपुर दौरे के तहत मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए दावा किया कि, विधानसभा चुनाव से पहले दो लोगों ने उनसे दिल्ली में मुलाकात करते हुए उनके समक्ष महाराष्ट्र की 280 में से 160 सीटें जीताकर देने की गारंटी व ऑफर पेश की थी. जिसके बाद शरद पवार ने उन दोनों लोगों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मिलवाया था, तो उन दोनों लोगों ने सांसद राहुल गांधी के सामने भी वहीं पेशकश रखी थी. लेकिन चूंकि उन्हें व राहुल गांधी को उस समय निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर पूरा भरोसा था. ऐसे में उन्होंने उन दोनों लोगों की ऑफर को नकारते हुए जनता के बीच जाकर वोट मांगने का निर्णय लिया था. लेकिन अब जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा वोटों की चोरी का मामला उजागर किया गया है, तो उन्हें यह महसूस हो रहा है कि, शायद विधानसभा चुनाव से पहले उनसे आकर मिलनेवाले उन दोनों लोगों के दावे व गारंटी में दम था और संभवत: वे दोनों लोग वोटों की हेराफेरी करने में सक्षम थे. ऐसे में अब राकांपा प्रमुख शरद पवार के इस दावे को लेकर अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है.
बता दें कि, दो दिन पूर्व ही लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में रहनेवाली गलतियों को उजागर करते हुए भाजपा पर निर्वाचन आयोग के साथ मिलिभगत कर वोटों की चोरी करने का आरोप लगाया था. वहीं अब नागपुर में राकांपा की मंडल यात्रा शुरु करने हेतु पहुंचे राकांपा नेता शरद पवार ने भी उपरोक्त सनसनीखेज दावा करते हुए एकतरह से निर्वाचन आयोग को सवाल और संदेहों के घेरे में खडा कर दिया है. आज नागपुर दौरे पर पहुंचे राकांपा नेता शरद पवार ने एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस दिन महाराष्ट्र की विधानसभा के चुनाव घोषित हुए थे, लगभग उसी समय दिल्ली में कुछ लोग उनसे मिलने के लिए आए थे. जिसमें से दो लोगों ने उनके मुलाकात करते हुए कहा था कि, महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से वे राकांपा को 160 सीट पूरी गारंटी के साथ जीताकर दे सकते है, यह सुनकर उन्हें काफी आश्चर्य भी हुआ था. लेकिन उन्होंने उन दोनों लोगों की बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया था. परंतु उन्होंने उन दोनों लोगों की कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी से मुलाकात करवाई थी और उन दोनों लोगों ने वहीं बात राहुल गांधी के सामने भी दोहराई थी. जिसके बाद उन्होंने और राहुल गांधी ने यह तय किया था कि, उन्होंने इस काम में कोई ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि यह उनका रास्ता नहीं है. इसकी बजाए वे जनता के बीच जाएंगे, फिर चाहे उन्हें कितने ही वोट अथवा समर्थन प्राप्त हो. अपने इस बयान के जरिए राकांपा नेता शरद पवार ने यह दर्शाने का प्रयास किया है कि, कुछ लोगों द्वारा पहले से ही चुनावी नतीजों को प्रभावित करने की तैयारी कर ली थी. यही वजह है कि, उन्हीं में से दो लोगों ने उनके पास आकर बेधडक तरीके से 160 सीटों पर चुनाव जीतवाने की गारंटी भी दी थी. इसके साथ ही शरद पवार ने यह भी कहा कि, वे दो लोग कौन थे, इस बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं है. क्योंकि उन दोनों के नाम व पते उनके पास नहीं है.
शरद पवार वरिष्ठ नेता द्वारा किए गए इस दावे के चलते इस समय अच्छा-खासा हडकंप मचा हुआ है. साथ ही राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है.
* विधायक आव्हाड ने भी की पुष्टि
इसके साथ ही राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा दिए गए बयान के समर्थन में आगे आते हुए उन्हीं के पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि, पवार साहब के पास दो लोगों ने पहुंचकर 160 सीटों पर वोटों में हेरफेर करते हुए जीत दिलाने की गारंटी दी थी. यह बात उन्हें भी पहले से पता थी. परंतु पवार साहब ने उन दोनों लोगों की बातों को गंभीरता से नहीं लिया था. क्योंकि पवार साहब को उस समय निर्वाचन आयोग पर पूरा भरोसा था. साथ ही उनका यह भी मानना था कि, वोटों में इस तरह से हेरफेर करते हुए चुनावी नतीजों को प्रभावित नहीं किया जा सकता.
* भाजपा ने पवार के बयान को बताया बचकाना
वहीं दूसरी ओर राकांपा प्रमुख शरद पवार द्वारा नागपुर में दिए गए बयान के सामने आते ही अब भाजपा के नेता प्रतिवाद करने हेतु मैदान में उतर आए है. जिसके तहत भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने शरद पवार के बयान को बेबुनियाद व बचकाना बताते हुए कहा कि, जब विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार जैसे बडे नेता से दो लोगों ने मुलाकात कर 160 विधानसभा सीटों पर चुनावी नतीजे मैनेज करने की कथित ऑफर दी थी, तो पवार साहब ने उसी समय इस बात का खुलासा क्यों नहीं किया था. जबकि इस तरह की जानकारी को छीपाकर रखना भी एकतरह का अपराध ही है. ऐसे में यह माना जाना चाहिए कि, राहुल गांधी के झूठ को सहारा देने के लिए शरद पवार द्वारा एक और झूठ फैलाया जा रहा है.
इसके साथ ही भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने शरद पवार के दावे को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि, शरद पवार जैसे धीरगंभीर राजनेता से इस तरह के बयानों की उम्मीद नहीं की जा सकती. पवार के दावे से तीन बातें तो जरुर स्पष्ट हुई है. पहली बात यह है कि, संभवत: खुद शरद पवार चुनावी नतीजों को प्रभावित करना चाह रहे होंगे, तभी तो उनके पास कोई व्यक्ति इस तरह का प्रस्ताव लेकर पहुंचा. इसके साथ ही दूसरी बात यह कही जा सकती है कि, संभवत: राकांपा इस तरह के ऑफर के समर्थन में थी, तभी तो वह ऑफर देनेवाले दोनों लोगों को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास ले जाया गया. इसके अलावा तीसरी बात यह भी हो सकती है कि, संभवत: दोनों पक्षों के बीच डील यानि लेन-देन का मामला सेट नहीं हो पाया. जिसके चलते कांग्रेस व राकांपा ने उस ऑफर को छोड दिया अन्यथा शरद पवार द्वारा उस तरह की शानदार ऑफर को यूं ही हाथ से नहीं छोडा जाता. ऐसे में अब शरद पवार ने इन तीनों बातों को लेकर भी जवाब देना चाहिए.

* ठाकरे बंधुओं के साथ आने पर फिलहाल ‘नो कमेंट’
इसके अलावा नागपुर दौरे पर पहुंचे शरद पवार से जब मीडिया कर्मियों ने शिवसेना उबाठा के सांसद संजय राऊत की ओर से दिए गए उस बयान के बारे में पूछा, जिसमें सांसद राऊत ने कहा था कि, शिवसेना उबाठा व मनसे द्वारा मुंबई मनपा का आगामी चुनाव साथ मिलकर लडा जाएगा तथा ठाकरे बंधुओं के एक साथ आने को लेकर इंडी गठबंधन में किसी को कोई आपत्ति नहीं है, तो राकांपा प्रमुख शरद पवार का कहना रहा कि, महाविकास आघाडी व इंडी गठबंधन में हमने अब तक निकाय चुनावों को लेकर कोई चर्चा नहीं की है. ऐसे में यदि किसी पार्टी द्वारा अपनी कोई भूमिका व्यक्तिगत स्तर पर रखी जाती है, तो वे उस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते, बल्कि गठबंधन में शामिल सभी लोग एक साथ बैठकर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से क्या निर्णय लिया जा सकता है, इस पर विचार करेंगे. इसके साथ ही शरद पवार ने यह भी कहा कि, राज ठाकरे व उद्धव ठाकरे इन दोनों भाईयों को साथ आता देख हमें तो खुशी हो रही है, लेकिन कुछ लोगों को बहुत तेज पेटदर्द हो रहा होगा.

Back to top button