गृहनिर्माण अभियंता समेत दो लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकडा

चांदूर रेलवे पंचायत समिति की घटना

अमरावती /दि.5 – घरकुल मिलने के लिए सामान्य नागरिकों को परेशान करनेवाले रिश्वतखोर अधिकारी को एसीबी के दल ने अच्छा सबक सिखाया है. पंचायत समिति चांदूर रेलवे अंतर्गत ग्रामीण गृहिनर्माण अभियंता पद पर कार्यरत राहुल रामकृष्ण नांदणे (30) और निजी व्यक्ति प्रवीण भास्करराव धाडसे (38) को दूसरे चरण की किश्त के पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहथ पकड लिया.
शिकायतकर्ता और उसके पिता के घरकुल के लिए दूसरे चरण के प्रत्येकी 70 हजार रुपए खाते में जमा करने के लिए ग्रामीण गृह निर्माण अभियंता राहुल नांदणे ने 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. रिवश्वत की मांग होने पर शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज की. 4 अगस्त को एसीबी के दल ने चांदूर रेलवे पंचायत समिति कार्यालय परिसर में जाल बिछाकर राहुल नांदणे के परिचित प्रवीण धाडसे को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड लिया. आरोपी नांदणे ने ही धाडसे को रिश्वत स्विकारने के लिए भेजा था. इस कारण एसीबी ने इस प्रकरण में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चांदुर रेलवे थाने में शिकायत दर्ज की गई. यह कार्रवाई पर्यवेक्षक अधिकारी सुनील किनगे के नेतृत्व में निरीक्षक चित्रा मेसरे, सुजाता बनसोड के दल ने की.

Back to top button