जंगली जानवर की टक्कर में दुपहिया सवार दो लोगों की मौत

धारणी तहसील में भी दो दुर्घटना

* 24 घंटे में चार लोगों ने तोडा दम
अमरावती/दि.6 – परतवाडा थाना क्षेत्र के तोंडगांव फाटा के पास जंगली जानवर द्बारा दुपहिया को टक्कर मारने से दुपहिया पर सवार दो लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. 28 अक्तूबर की रात यह दुर्घटना हुई थी. इस प्रकरण में परतवाडा पुलिस ने 4 नवंबर की रात 10 बजे के दौरान तोंडगांव निवासी संजय दलपत मोहने (49) नामक मृतक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस दुर्घटना में संजय मोहने और गुरूचरण हिम्मतराव तंतरपाले (46) की मृत्यु हो गई.
संजय मोहने और गुरूचरण तंतरपाले यह दोनों दोस्त दुपहिया से तोडगांव से घर लौट रहे थे तब गांव के फाटा के पास जंगली जानवर उनकी दुपहिया के सामने आ गया. इस कारण उनका दुपहिया पर से संतुलन बिगड गया और दोनों सडक पर दुपहिया के साथ नीचे गिर पडे. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. परतवाडा थाने के उपनिरीक्षक कपील मिश्रा मामले की आगे जांच कर रहे है.

* दुपहिया अनियंत्रित होने से चालक की मौत
दुपहिया अनियंत्रित होने से हुई दुर्घटना दुपहिया सवार की मृत्यु हो गई. मृतक का नाम गाडगा भांडूम निवासी अमरलाल कुंजीलाल मावस्कर (42) है. धारणी तहसील के ढाकना- भांडूक रोड पर यह दुर्घटना हुई थी. इस प्रकरण में धारणी पुलिस ने पुलिस कर्मचारी अनिल बेलसरे की शिकायत पर 4 नवंबर को मामला दर्ज किया.

* जख्मी की उपचार के दौरान मौत
दुपहिया अनियंत्रित होने से हुई दुर्घटना में एक 43 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई. धारणी पुलिस ने 4 नवंबर को मामला दर्ज किया है. 27 सितंबर को धारणी तहसील में यह दुर्घटना हुई थी. मृतक का नाम अमरावती शहर के अर्जुन नगर निवासी विनोद अर्जुन वानखडे है. विनोद वानखडे यह अपनी दुपहिया से जा रहा था तब उसका दुपहिया पर से संतुलन बिगड गया और वह वाहन के साथ नीचे गिर पडा. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

Back to top button