दो लोगों के मारपीट कर 22 लाख का माल लूटा

दशहरा मैदान परिसर की घटना

अमरावती/दि.26 – स्थानीय राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत दशहरा मैदान परिसर में इकबाल बाबूलाल रायलीवाले (34, फ्रेजरपुरा) व उसके दोस्त अशफाक बेनीवाले के साथ दो अज्ञात लोगों ने मारपीट करते हुए 10 हजार रुपए नकद, 2 ग्राम चांदी की चैन व विवो कंपनी के मोबाइल सहित 22 हजार रुपए का माल लूट लिया और फरार हो गए. शिकायत मिलते ही राजापेठ पुलिस के दल ने आरोपियों की तलाश करनी शुरु की.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 24 अगस्त की रात साढे 8 बजे के आसपास इकबाल रायलीवाले अपने दो दोस्तों के साथ दशहरा मैदान के पास पहुंचा और प्राकृतिक विधि से फारिग होने के लिए मैदान के भीतर गया. इस समय इकबाल के दोनों दोस्त मैदान के प्रवेशद्वार के पास खडे थे. तभी मैदान के भीतर दो अज्ञात लोगों ने इकबाल रायलीवाले को डरा-धमकाकर उसके गले से दो ग्राम चांदी की चैन छीन ली. इस समय इकबाल की चीखपुकार को सुनकर उसके दोनों दोस्त जैसे ही मौके पर पहुंचे, तो दोनों दोस्तों में से अशफाक बेनीवाले के साथ मारपीट करते हुए दोनों अज्ञात आरोपियों ने 10 हजार रुपए नकद तथा 10 हजार रुपए मूल्य वाले मोबाइल फोन को छीन लिया और दोनों आरोपी वहां से भाग निकले. इस शिकायत के आधार पर राजापेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 309 (6) तथा 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच करनी शुरु कर दी है.

Back to top button