1500 की रिश्वत लेते दो लोग धरे गए

वाशिम पंस में एसीबी ने की कार्रवाई

वाशिम /दि.26 – कुएं के निर्माण से संबंधित प्रमाणपत्र देने हेतु एक व्यक्ति से 1500 रुपए की रिश्वत स्विकारने के मामले में भ्रष्ट्राचार प्रतिबंधक विभाग के दल ने वाशिम पंचायत समिति के तांत्रिक अधिकारी मयूर अंबरलाल हुमने व काजलाबा ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक ऋषिकेश उत्तम उगले को रिश्वत स्विकारते हुए रंगेहाथ धर दबोचा. जिसके चलते वाशिम पंचायत समिति परिसर में अच्छा-खासा हडकंप मच गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने अपने पिता के नाम पर रहनेवाले कुएं के निर्माण प्रमाणपत्र की मांग वाशिम पंचायत समिति के तकनीकी अधिकारी से की थी. जिस पर पालक तकनीकी अधिकारी मयूर अंबरलाल हुमने ने संबंधित व्यक्ति से प्रमाणपत्र देने की ऐवज में 1500 रुपए की रिश्वत मांगी थी और रिश्वत की रकम काजलाबा ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सेवक ऋषिकेश उगले के पास देने के लिए कहा था. इस बात की शिकायत संबंधित किसान ने वाशिम भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से की थी. जिसके बाद वाशिम एसीबी के दल ने 22 जुलाई को पडताल करते हुए इस शिकायत में तथ्य पाया. जिसके उपरांत एसीबी की पुलिस निरीक्षक अलका गायकवाड के निर्देशानुसार वाशिम पंचायत समिति में एसीबी के दल ने अपना जाल बिछाया और जैसे ही शिकायतकर्ता व्यक्ति से ग्राम रोजगार सेवक ऋषिकेश उगले ने पंस के तकनीकी अधिकारी मयूर हुमने के लिए रिश्वत की रकम स्वीकार की, वैसे ही एसीबी के दल ने दोनों आरोपियों को रिश्वत स्विकारते हुए रंगेहाथ धर दबोचा.
इस कार्रवाई में पुलिस उपअधीक्षक जगदीश परदेशी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अलका गायकवाड सहित राहुल व्यवहारे, योगेश खोटे, विनोद अवगले, रवींद्र खरात व नावेद शेख ने हिस्सा लिया. साथ ही इस कार्रवाई पश्चात दोनों आरोपियों के खिलाफ वाशिम शहर पुलिस थाने में अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

Back to top button