गाडगेबाबा क्रीडा मंडल के दो खिलाडियों का सुयश

अमरावती विवि की कबड्डी टीम में हुआ चयन

अमरावती/दि.1 – स्थानीय गाडगे नगर परिसर स्थित संत गाडगेबाबा क्रीडा मंडल के दो कबड्डी खिलाडियों ओम भाकरे व प्रयास अढाऊ का संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की कबड्डी टीम में चयन हुआ है. जिसके चलते दोनों खिलाडियों का शहर में सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.
बता दें कि, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का कबड्डी दल पश्चिम विभाग जोन स्पर्धा के लिए मध्य प्रदेश स्थित इंदौर में 1 से 5 अक्तूबर तक आयोजित अंतर विद्यापीठ क्रीडा स्पर्धा में शामिल होने के लिए रवाना हुई है. जिसमें संत गाडगेबाबा क्रीडा मंडल के खिलाडी ओम भाकरे व प्रयाग अढाऊ का भी समावेश है.
दोनों खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय मंडल के सचिव बालासाहब भुयार सहित प्रा. वसंतराव ठाकरे, संतोष जलमकर, ज्ञानेश्वर लकडे, श्रीकांत ठाकरे, अविनाश नावरे, भारत देशमुख, अजय थोटे, ऋषिकेश कोकाटे, नितिन कडू, पंकज शेंडे, हर्षद ठोके, गौरव कोकाटे, आदेश वरखडे व अजय तायडे को दिया है.

Back to top button