देह व्यवसाय के दो अड्डों पर छापा, 8 पीडिता समेत 12 कब्जे में

शांतिनगर और न्यू हनुमान नगर में क्राईम ब्रांच की कार्रवाई

* पुलिस ने जब्त की आपत्तिजनक वस्तुएं
अमरावती /दि.10 – शहर के फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के शांतिनगर और गाडगे नगर थाना क्षेत्र के न्यू हनुमान नगर में स्थित मकान में देह व्यवसाय का अड्डा शुरू था. इन दोनों ठिकानों पर गुरूवार 9 अक्तूबर को क्राईम ब्रांच ने छापा मारा. देह व्यवसाय चलानेवाली दो महिला, एक पुरूष समेत एक ग्राहक और 8 पीडिता को पुलिस ने कब्जे में लिया.
न्यू हनुमान नगर के एक मकान में एक महिला यह अड्डा चला रही थी. इस बाबत क्राईम ब्रांच को जानकारी मिलने के बाद एपीआई अमोल कडू और उसके दल ने छापा मारा. इस अवसर पर पुलिस ने एक फर्जी ग्राहक भेजा. पश्चात छापा मारा. पुलिस ने यहां से तीन पीडित महिला तथा व्यवसाय चलाने वाली एक महिला ऐसे चार लोगों को कब्जे में लिया. घर में से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी पुलिस ने जब्त की है. इसी तरह फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के शांतिनगर के एक मकान में छापा मारा गया. वहां से देह व्यवसाय चलानेवाले अनिल भीवाजी पनवार (55) समेत एक महिला और ग्राहक निलेश बाबुराव खडसे (38) समेत देह व्यवसाय करनेवाली 5 महिलाओं को कब्जे में लिया गया. संबंधित महिला और दो व्यक्ति के खिलाफ फ्रेजरपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है. क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण को मिली जानकारी के आधार पर सहायक निरीक्षक अमोल कडू व महेश इंगोले के दल ने यह कार्रवाई की. दोनों प्रकरण में फ्रेजरपुरा व गाडगे नगर थाने में पीटा एक्ट के तहत स्वतंत्र मामले दर्ज किए गए है. विशेष यानी 30 सितंबर को भी क्राईम ब्रांच ने फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में ऐसी ही कार्रवाई की थी.

* ग्राहकों से 1500 रुपए लेकर पीडिता को दिए जाते थे 500 रुपए
वेश्यालय चलानेवाले ग्राहकोंं से 1500 रुपए लिए जाते थे और पीडित महिला को प्रति ग्राहक केवल 500 रुपए दिए जाते थे. ऐसा पुलिस जांच में सामने आया हैं. दोनों ठिकानों पर पिछले कुछ साल से यह व्यवसाय शुरू था, ऐसा प्रकाश में आया है. देह व्यवसाय चलानेवाले के मोबाइल नंबर की जांच कर उसे सहायता करनेवाले और उसके बाद ग्राहक के रूप में जानेवाले संबंधितों की क्राईम ब्रांच की तरफ से जांच की जानेवाली हैं.

* आगे भी शुरू रहेगी कार्रवाई
अमरावती शहर में जहां भी अवैध वेश्यालय शुरू हैैं, उसकी पुलिस को तत्काल जानकारी दे. संबंधित ठिकानों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. जानकारी देनेवाले का नाम गोपनिय रखा जाएगा.
– संदीप चव्हाण, निरीक्षक क्राईम ब्रांच

Back to top button