नागपुर में दो स्कूल बसों में भिडंत, 8 छात्र घायल

नागपुर शहर के कोराडी रोड की घटना

नागपुर/दि.12 – नागपुर शहर को हिलाकर रख देनेवाली घटना आज शुक्रवार 12 सितंबर को सुबह घटित हुई. कोराडी रोड पर मैक्स हॉस्पिटल के पास दो स्कूल बसों के बिच आमने-सामने भिडंत हुई. इस दुर्घटना में भवन्स और नारायण स्कूल के 8 विद्यार्थी घायल हो गए. इसमें से एक विद्यार्थी की हालत गंभीर रहने की बात प्रत्यक्षदर्शी ने कहीं. छात्रों के चिखने की आवाज से क्षेत्र के नागरिक घटना स्थल की तरफ दौड पडे थे.
नागपुर के कोराडी रोड पर मैक्स हॉस्पिटल के पास घटित दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. नागरिकों ने सडक काम की लापरवाही को लेकर रोष व्यक्त कर काम करनेवाली निजी कंपनी के विरोध में जोरदार नारेबाजी की. ओरीएंट कंपनी मुर्दाबाद के घोषणा करते हुए संतप्त नागरिक सडकों पर बैठ गए. नागरिकों द्बारा आंदोलन किए जाने से तनाव निर्माण हो गया था. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जामा होने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया था. श्ाुक्रवार को सुबह घटित इस दुर्घटना के कारण पालकों में तीव्र रोष व दहशत का वातावरण निर्माण हो गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कोराडी रोड के अधूरे काम के कारण यह दुर्घटना हुई. यहां जारी काम में लापरवाही और यातायात सुरक्षा की तरफ अनदेखी की जाती है. इस कारण इस परिसर में दफर्घटना बढने का नागरिकों का आरोप है. पिछले कुछ माह से इस मार्ग पर लगातार दुर्घटना हो रही है. इसके बावजूद प्रशासन द्बारा अनदेखी किए जाने का आरोप नागरिकों ने किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची. भीड को भगाने के लिए बंदोबस्त बढाया गया. संतप्त नागरिकों ने इस प्रकरण में कार्रवाई की मांग की. दुर्घटना में घायल विद्यार्थियों को भर्ती करने के लिए नागरिकों में भागदौड देखी गई. कुछ पालक अपने पाल्यों को देखकर रोष व्यक्त कर रहे थे.

Back to top button