ऑटो से गांजा ले जा रहे दो तस्करों को दबोचा

दोनों आरोपी अचलपुर के, दो किलो गांजा जब्त

* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 16 – ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने शुक्रवार 15 अगस्त की शाम अचलपुर की तरफ ऑटो रिक्शा से गांजा लेकर जा रहे दो युवको ंको गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलो 85 ग्राम गांजा सहित कुल 2 लाख 41 हजार 700 रूपए का माल जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुख्तार उर्फ मुस्तफा खां मंजूर खां (28) और शेख नासीर शेख युसूफ (22) है. दोनों आरोपी अचलपुर के रहनेवाले हैं.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे के नेतृत्व वाले दल को जानकारी मिली थी. अमरावती से अचलपुर की तरफ दो युवक बाबा ताज नीखे काले रंग के ऑटो रिक्शा में गांजा विक्री के लिए ले जा रहे है. इस जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के दल ने चांदुर बाजार नाका और आसेगांव पूर्णा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. बाबा ताज लिखा हुआ ऑटो रिक्शा आता देख उसे रोका और उसकी तलाशी ली तब इस ऑटो में 2 किलो 85 ग्राम गांजा बरामद हुआ. जिसकी कीमत 41 हजार 700 रूपए बताई जाती है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गांजा और ऑटो रिक्शा जब्त कर लिया है. आरोपियो को आसेगांव पूर्णा पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Back to top button