22 से पुणे हेतु दो विशेष रेलगाडियां
नागपुर-हडपसर व उधना-पुरी विशेष ट्रेन होगी शुरु

* दीपावली पर पुणे आने-जाने व पर्यटन हेतु रहेगा अतिरिक्त पर्याय
अमरावती /दि.16 – दीपावली पर्व के निमित्त मध्य रेलवे द्वारा 22 सितंबर से 3 दिसंबर की कालावधि के दौरान अतिरिक्त उत्सव विशेष साप्ताहिक रेलगाडियां चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत बडनेरा स्टेशन से होकर नागपुर-हडपसर व उधना-पुरी विशेष ट्रेने चलाई जाएंगी. जिसके चलते अमरावती व बडनेरा से पुणे आने-जानेवाले यात्रियों को इन दो रेलगाडियों का अतिरिक्त पर्याय भी उपलब्ध रहेगा.
बता दें कि, अमरावती शहर सहित जिले से वास्ता रखनेवाले कई विद्यार्थी व युवा अपनी पढाई-लिखाई व कामकाज के चलते पुणे में रहते है और दशहरा व दीपावली जैसे पर्व पर अपने घर व शहर वापिस लौटते है. जिसके चलते त्यौहारी सीजन के समय पुणे की ओर आने-जानेवाली सभी रेलगाडियों में यात्रियों की अच्छी-खासी भीडभाड हो जाती है, इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा प्रति वर्ष ही त्यौहारी सीजन के समय अतिरिक्त व विशेष रेलगाडियां चलाई जाती है. जिसके तहत इस बार 22 सितंबर से 3 दिसंबर के दौरान नागपुर-हडपसर (पुणे) विशेष ट्रेन सहित उधना-पुरी साप्ताहिक विशेष ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है.
इस संदर्भ में मध्य रेल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या 01201 नागपुर-हडपसर विशेष ट्रेन 29 सितंबर से 27 नवंबर को प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को नागपुर स्टेशन से शाम 7.40 बजे छुटेगी तथा अगले दिन सुबह 11.15 बजे हडपसर (पुणे) स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन की नागपुर से हडपसर के बीच 18 फेरियां होंगी. इसी तरह गाडी संख्या 01202 हडपसर-नागपुर विशेष ट्रेन 30 सितंबर से 28 नवंबर के दौरान प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को दोपहर 3.50 बजे हडपसर स्टेशन से छुटेगी और अगले दिन सुबह 6.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन की हडपसर से नागपुर के बीच 18 फेरिया होंगी. इन दोनों रेलगाडियों को नागपुर से हडपसर के बीच वर्धा, धामणगांव, बडनेरा, अकोला, भुसावल, अहमदनगर, दौंड कॉर्डलाइन व उरली रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए है.
इसके साथ ही 23 सितंबर से 25 नवंबर के दौरान गाडी संख्या 08472 उधना-पुरी साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को शाम 5 बजे उधना रेलवे स्टेशन से छुटेगी, जो अगले दिन रात 11.45 बजे पुरी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह 22 सितंबर से 24 नवंबर के दौरान गाडी संख्या 08471 पुरी-उधना साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सुबह 6.30 बजे पुरी रेलवे स्टेशन से छुटेगी तथा अगले दिन दोपहर 2 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. उधना से पुरी के बीच इस ट्रेन को अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर व भुवनेश्वर रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए जाएंगे.





