लालखडी में रहनेवाले युवक से दो चोरी के वाहन जब्त
नागपुरी गेट पुलिस की कार्रवाई

अमरावती /दि.5- नागपुरी गेट पुलिस के दल ने लालखडी में रहनेवाले एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की दो मोटर साईकिल जब्त की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुल साहील अब्दुल सलीम है.
जानकारी के मुताबिक नागपुरी गेट थाना क्षेत्र से 26 और 29 जुलाई को दो मोटर साईकिल चोरी हो गई थी. वाहनों के इस चोरी के प्रकरण में पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्बारा दिए गए आदेश के मुताबिक थानेदार हनमंत उरूलागोंडावार, निरीक्षक जनार्दन सालुंखे, उपनिरीक्षक गजानन विधाते, हेड कांस्टेबल शिवनाथ आंधले, मलीक अहमद, दिनेश नांदे, इमरान, संदीप माकोडे, राहुल रोडे का दल जांच में जुटा हुआ था तब सीसीटीवी फुटे और मिली जानकारी के आधार पर लालखडी निवासी संदिग्ध अब्दुल साहिल अब्दुल सलीम को नागपुर से कब्जे में लेकर पूछताछ की तब उसने काले रंग की स्प्लेडर एमएच 27/ डीएफ 0193 और एमएच 27 / एडब्ल्यू 3056 क्रमांक की पैशन प्रो दुपहिया चोरी की कबूली दी. पुलिस ने दोनों दुपहिया जब्त कर ली है. जिसकी किमत 60 हजार रुपए बतायी जाती है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





