दो तडीपार धरे गए

अमरावती/ दि.15 – पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर दो तडीपारों को गिरफ्तार किया है. नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम वनारसी में तडीपार आरोपी उमेश सुभाष तायडे (30, ग्राम वनारसी) को गिरफ्तार किया गया. उसे 31 दिसंबर 2022 के दिन 2 साल के लिए अमरावती शहर व जिले से तडीपार किया गया था. इसी तरह सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के समाधान नगर में तडीपार आरोपी अमन रामराव रौराले (26, समाधान नगर) को परिसर में घुमते समय गिरफ्तार किया था. उसे 17 नवंबर 2022 के दिन 2 साल के लिए अमरावती शहर व जिले से गिरफ्तार किया गया था. दोनों आरोपियों ने किसी तरह की अनुमति न लेते हुए कानून तोडकर गैर इरादे से शहर में प्रवेश किया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर 142 के तहत कार्रवाई शुरु की है.





