दो कार के बीच हुई भिडंत में दो शिक्षकों की मौत, चार घायल

मार्डी रोड पर अच्यूत महाराज हॉस्पिटल के पास हुई भीषण दुर्घटना

* गत देर रात की घटना
अमरावती/दि.28- दो कार के बीच हुई आमने-सामने भिडंत में एक कार पलटी हो गई. इस भीषण दुर्घटना में कार में सफर करनेवाले दो शिक्षकों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि दोनों कार में सवार चार लोग घायल हो गए. यह भीषण दुर्घटना फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में आनेवाले मार्डी रोड स्थित संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के सामने गुरूवार 27 नवंबर की रात घटित हुई. इस हादसे में मृतक शिक्षकों के नाम तपोवन निवासी पंकज खुशालराव मेश्राम (36) और अर्जुन नगर निवासी वासंती अनिल सरोदे (50) हैं. जबकि घायलों के नाम मृतक शिक्षिका के पति अनिल सरोदे (60), कासारखेडा निवासी गोपाल रामचंद्र तराले और ऋषिकेश दीपक बोंद्रे व एक अन्य हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक पंकज मेश्राम और वासंती सरोदे यह दोनों आर्वी तहसील की एक जिला परिषद शाला में शिक्षक हैं. वह कार से हर दिन आर्वी- अमरावती आवागमन करते थे. गुरूवार 27 नवंबर को शाला छूटने के बाद पंकज मेश्राम, वासंती सरोदे और उनके पति अनिल सरोदे एमएच 23/वाय 4651 क्रमांक की कार से आर्वी से अमरावती आ रहे थे. उसी समय एमएच 04/ डीडब्ल्यू 0972 क्रमांक की कार अमरावती से वर्धा जा रही थी. दोनों कार तेज रफ्तार से थी. मार्डी मार्ग से श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल के सामने मोड पर दोनों कार के बीच आमने-सामने भिडंत हो गई. इस भीषण दुर्घटना में दोनों कार सडक के दोनों तरफ फेंकी गई. इस भीषण हादसे में कार में सवार शिक्षक पंकज मेश्राम फंस गए थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर जमा हुई भीड ने किसी तरह सभी घायलों को बाहर निकालकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचा. फ्रेजरपुरा पुलिस का दल भी वहां पहुंच गया था. जांच करने के बाद डॉक्टरों ने पंकज मेश्राम और वासंती सरोदे को मृत घोषित किया. जिला अस्पताल में मृतक और जख्मी के रिश्तेदारों की भारी भीड जमा हो गई थी. फ्रेजरपुरा पुलिस ने घटनास्थल का पंचनाम किया है. मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई हैं.
* आज हुआ पोस्टमार्टम
दोनों मृतक शिक्षकों का जिला अस्पताल के शवागार में आज सुबह पोस्टमार्टम किया गया. आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर पुलिस ने दोनाेंं मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए. पास्टमार्टम के समय जिला अस्पताल में भारी भीड जमा थी.

Back to top button