कृषि साहित्य चुरानेवाले दो चोर धरे गए
चांदुर बाजार पुलिस ने लिया हिरासत में

चांदुर बाजार/दि.11 – समीपस्थ हिरुल पूर्णा गांव निवासी रोहित भुस्कटे (32) के खेत से किसी अज्ञात व्यक्ति ने जंगली जानवरों से फसलों की रक्षा हेतु लगाई गई सौर उर्जा पर चलनेवाली झटका मशीन व उसकी बैटरी को चुरा लिया था. इस मामले की जांच करते हुए चांदुर बाजार पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया. जिनके नाम प्रज्वल विजयराव तायडे (20) तथा गोलू उर्फ युवराज इशीनाथ सुलताने (20, दोनों हिरुल पूर्णा निवासी) बताए गए है. इन दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल करने के साथ ही चुराए गए माल की बरामदगी भी दी. ऐसे में अब पुलिस द्वारा इन बात की जांच की जा रही है कि, इन दोनों आरोपियों द्वारा और कितनी चोरियों को अंजाम दिया गया.
यह कार्रवाई चांदुर बाजार पुलिस स्टेशन के थानेदार अशोक जाधव, एपीआई राठोड, पीएसआई विनोद इंगले, पोहेकां गणेश आगोले व पोकां आकाश व्यवहारे व वैभव आकोटकर द्वारा की गई.





