रोज हो रही दो दुपहिया चोरी
बढता जा रहा घटनाओं का ग्राफ

* डिटेक्शन में पिछड रही खाकी
अमरावती / दि. 8– शहर और जिले में दुपहिया वाहनों की चोरी का ग्राप लगातार बढ रहा है. पिछले 6 माह में औसतन रोज दो दुपहिया चोरी होने की जानकारी पुलिस में दर्ज आंकडों से मिल रही है. तुलना में डिटेक्शन का आलेख गिरता दिखाई पड रहा है. हालांकि पुलिस ने वाहन मालिकों की लापरवाही को भी ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार बताया है.
शहर में पिछले 6 वर्षो के आंकडे बयां करते है कि रोज एक दुपहिया चोरी हो रही है. वर्ष 2020 में शहर में ही 326 वाहन चोरी हो गये थे. इस वर्ष अब तक 6 माह में 374 वाहन चोरी हो जाने की शिकायतें दर्ज हुई है. पिछले वर्ष भी कमोवेश आंकडा यही था. किंतु पुलिस मात्र 84 घटनाओं का पता लगा सकी थी. वर्ष 2023 में शहर में 450 दुपहिया चोरी की घटनाएं दर्ज हुई थी. पुलिस काफी कम मामलों में आरोपियोें को पकड सकी.
शहर में दुपहिया चोरी
वर्ष अपराध दर्ज
2020 326
2021 316
2022 406
2023 450
2024 374
2025 374





