खेत के गोदाम में मिली दो दुपहिया
वाहन चोरी के रहने का संदेह

अमरावती प्रतिनिधि/दि.10 – आज पुलिस आयुक्त के नेतृत्व वाले विशेष दस्ते ने गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत विद्युत कॉलोनी परिसर स्थित एक खेत में बनाये गए गोदाम की तलाशी ली. इस गोदाम में पुलिस को दो दुपहिया मोटरसाइकिल मिली है. पुलिस को शक है कि यह दुपहिया चोरी की है.
विद्युत कॉलोनी परिसर में देवेंद्र रामचंद्र चांडक(58) का गोदाम है. उनके गोदाम की जब तलाशी ली गई तब पुलिस को उसमें एमएच 30/एडब्ल्यू-7355 बजाज सिटी 100 और एमएच 27/बीके- 6462 बजाज प्लाटिना यह दो गाडिया मिली है. पुलिस ने गोदाम मालिक से गाडियों के बारे में पुछा, लेकिन समाधानकारक जवाब न मिलने से गोदाम मालिक पर सीआरपीसी की धारा 41(1) के तहत कार्रवाई कर दोनों गाडियां जब्त कर थाने में लायी.





