26 दुपहिया वाहनों के साथ धरे गए 2 वाहन चोर

मोर्शी पुलिस ने लिया हिरासत में

* 9.20 लाख रुपयों का माल बरामद
* चोरी के दुपहिया वाहन देख पुलिस भी चकराई
* दोनों दुपहिया वाहन चोरों से चल रही और भी अधिक पूछताछ
अमरावती/दि.8 – विगत अक्तूबर माह में मोर्शी पंचायत समिति परिसर से हुई दुपहिया चोरी के मामले की जांच करते हुए मोर्शी पुलिस ने दो आरोपियों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया. जिनके पास से बरामद चोरी के दुपहिया वाहनों को देखकर मोर्शी पुलिस भी हैरत में पड गई. क्योंकि इन आरोपियों के पास से कोई 2-4 नहीं, बल्कि पूरे 26 दुपहिया वाहन बरामद हुए. जो इन दोनों चोरों ने अलग-अलग स्थानों से चुराए थे और यह दोनों ही आरोपी चोरी के दुपहिया वाहनों को औने-पौने दामों पर बेचने का काम भी किया करते थे. जिसके चलते मोर्शी पुलिस ने लवकेश उर्फ ललित गजेंद्र भोगे (25, मोरचुद, तह. वरुड) व गौरव सुरेश जामोदकर (26, खेड, तह. मोर्शी) को हिरासत में लेते हुए उनके पास से 9 लाख 20 हजार रुपए मूल्य वाले 26 दुपहिया वाहन बरामद किए.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 2 अक्तूबर को मोर्शी पंचायत समिति कार्यालय परिसर से दुपहिया वाहन चोरी होने की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच-पडताल में लगी मोर्शी पुलिस को मुखबिरों के जरिए पता चला था कि, दुपहिया चोरी के लिए कुख्यात रहनेवाला लवकेश उर्फ ललित भोगे इन दिनों मोर्शी की महाराष्ट्र कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रह रहा है और उसने ही 2 अक्तूबर को मोर्शी पंचायत समिति कार्यालय परिसर से दुपहिया वाहन चुराया था. जिसके चलते मोर्शी पुलिस ने लवकेश उर्फ ललित भोगे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने बताया कि, उसने उक्त दुपहिया वाहन मोर्शी के खेड में रहनेवाले गौरव जामोदकर को बेच दिया था. जिसके बाद पुलिस ने गौरव जामोदकर को हिरासत में लेते हुए उसके पास से चोरी का उक्त दुपहिया वाहन बरामद किया. साथ ही इन दोनों आरोपियों से पूछताछ करते हुए उनकी निशानदेही पर और भी 25 दुपहिया वाहन बरामद किए गए. जिन्हें इन दोनों आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों से चुराते हुए अलग-अलग लोगों को बेच दिया था. बरामद दुपहिया वाहनों में अधिकांश वाहन हीरो स्प्लेंडर, हीरो पैशन, बजाज प्लैटिना कंपनी के है. जिनकी कीमत 9 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है. ये सभी वाहन अमरावती शहर के गाडगे नगर, सिटी कोतवाली, राजापेठ पुलिस थानों सहित कारंजा लाड व मुर्तिजापुर पुलिस थाना क्षेत्रों से चुराए गए है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन तथा मोर्शी पुलिस स्टेशन के थानेदार अशोक लांडे के नेतृत्व में मोर्शी एलसीबी के पीएसआई आकाश शिवणकर व पुलिस कर्मी छत्रपति करपते, स्वप्निल बायस्कर व अथर्व कोहले के पथक द्वारा किया गया.

Back to top button